अनिल अंबानी का बड़ा बेटा रिलायंस कैपिटल निदेशक मंडल में

[email protected] । Aug 23 2016 4:40PM

अरबपति अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल आज रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल में बतौर अतिरिक्त निदेशक शामिल हुए। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

अरबपति अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल आज रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल में बतौर अतिरिक्त निदेशक शामिल हुए। अनमोल (24) बीते दो साल यानी 2014 से ही रिलायंस कैपिटल के विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबारों के साथ काम कर रहे थे। कंपनी के बयान के अनुसार चेयरमैन अनिल अंबानी के अलावा रिलांयस ग्रुप की इस वित्तीय सेवा इकाई से जुड़ने वाले अनमोल एकमात्र पारिवारिक सदस्य हैं। कंपनी की अगले महीने होने वाली सालाना आम बैठक में वे पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक बन जाएंगे।

जय अनमोल कंपनियों की आंतरिक कारोबारी समीक्षा में सक्रियता से भाग ले रहे थे। वे रिलांयस लाईफ इंश्योरेंस में रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस की भागीदारी बढ़ाने संबंधी बातचीत में भाग ले रहे थे। रिलांयस कैपिटल के निदेशक मंडल की बैठक आज हुई जिसमें अनमोल को अतिरिक्त निदेशक बनाने को मंजूरी दी गई। अनमोल ने वारविक बिजनेस स्कूल (ब्रिटेन) से डिग्री ली है। रिलायंस कैपिटल का कारोबार 4000 करोड़ रुपये का है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़