एप्पल ने लॉन्च की नई वॉच सीरीज-6 और आईपैड, जानिए इनकी कीमत और फीचर्स

Apple Watch Series 6

कंपनी ने सालाना इवेंट में कई सारे प्रोडक्टस को लॉन्च किया। हालांकि, कंपनी ने मोस्ट अवेटेड iPhone 12 को लॉन्च नहीं किया। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर आईफोन यूजर्स काफी निराश दिखाई दिए।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के दौर में लोग ऐसे प्रोडक्ट की तलाश कर रहे हैं जिनके जरिए उनके हेल्थ से जुड़ी हुई जानकारी मिल सके। ऐसे में उन लोगों की तलाश को एप्पल ने समाप्त कर दिया है। मंगलवार को सालाना इवेंट में एप्पल ने एक ऐसी वॉच लॉन्च की है जो आपके शरीर के ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन का लेवल जांच लेगी। जी हां, आपके दिमाग में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे होंगे, जैसे ऑक्सीजन लेवल की जांच के लिए ऑक्सीमीटर की आवश्यकता होती है इत्यादि। तो हम आपको बता दें कि Apple ने नई डिजिटल वॉच में ऑक्सीजन लेवल जांचने वाला फीचर दिया है।

इसे भी पढ़ें: Apple ने आईफोन साफ्टवेयर में नए प्राइवेसी फीचर को लागू करने की योजना टाली 

कंपनी ने सालाना इवेंट में कई सारे प्रोडक्टस को लॉन्च किया। हालांकि, कंपनी ने मोस्ट अवेटेड iPhone 12 को लॉन्च नहीं किया। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर आईफोन यूजर्स काफी निराश दिखाई दिए। सालाना इवेंट में कंपनी ने एप्पल वॉच सीरीज-6, एप्पल वॉच SE, आईपैड एयर और आईपैड 8th जेनरेशन लॉन्च किया।

एप्पल वॉच सीरीज-6

एप्पल की नई डिजिटल वॉच यूजर्स के ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन के लेवल को महज 15 सेकंड में माप सकती है। इसके लिए वॉच में एक लाल सेंसर दिया है। इस वॉच की शुरुआती कीमत 399 डॉलर तय की गई है। भारत में एप्पल वॉच सीरीज-6 के GPS मॉडल 40,900 रुपए जबकि GPS+Cellular वर्जन 49,900 रुपए कीमत होगी। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के झटके से उबरने में कामयाब रही एपल, बनी 2000 अरब डॉलर मूल्यांकन वाली पहली अमेरिकी कंपनी 

एप्पल वॉच SE

एप्पल की इस नई वॉच में फॉल डिटेक्शन, स्विमप्रूफ चासी, ऑलवेज ऑन एल्टमीटर है। पिछले डिवाइस से दोगुना बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें S5 चिप दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 279 डॉलर है। भारत में एप्पल वॉच SE के GPS मॉडल की कीमत 29,999 रुपए और GPS+Cellular वेरिएंट की कीमत 33,900 रुपए होगी।

आईपैड एयर

आईपैड एयर की शुरुआती कीमत 599 डॉलर रखी गई है। भारत में आईपैड एयर के Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपए होगी। जबकि Wi-Fi+Cellular वेरिएंट 66,900 रुपए में उपलब्ध होगा। इसे रीडिजाइन्ड बॉडी और फ्लैट बॉर्डर्स के साथ उतारा गया है। नया आईपैड एप्पल की सेकेंड जेनरेशन एप्पल पेंसिल को सपोर्ट करता है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था की टूटी कमर, अब एप्पल ने बंद किए अपने कुछ स्टोर 

आईपैड में सिंगल रियर कैमरा और 10.9 इंच का LCD डिस्प्ले मौजूद रहेगाा। साथ ही साथ टचआईडी फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन का इंटीग्रेशन पावर बटन में ही कर दिया गया है। इसमें A14 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 5nm चिप के साथ ही 6 कोर सीपीयू का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह 5nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित इंडस्ट्री का पहला प्रोसेसर है।

आईपैड 8th जेनरेशन

कंपनी ने आईपैड 8th जेनरेशन में A12 Bionic चिप के अलावा टचआईडी और पिछले आईपैड जैसा डिजाइन दिया गया है। यह एप्पल के स्मार्ट की-बोर्ड कवर और एप्पल पेंसिल को भी सपॉर्ट करता है। आईपैड 8th जेनरेशन की शुरुआती कीमत 329 डॉलर है।

यहां देखें पूरा इवेंट: 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़