एप्पल चिकित्साकर्मियों के लिये बना रही है मुखौटे

Tim Cook Apple CEO

कंपनी ने स्वयं सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण‘फेस शील्ड’ का डिजाइन किया है और अमेरिका तथा चीन स्थित अपने करखानों में इसका उत्पादन शुरू किया है।

 प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने कहा है कि वह कोरोना वायरस की इलाज में दिन-रात जुटे चिकित्साकर्मियों के लिये फेस शील्ड (मुखौटों) का उत्पादन कर रही है। एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो में कहा है कि कंपनी पहले ही दुनिया भर से 2 करोड़ सर्जिकल मास्क खरीद चुकी है। दुनिया के विभिन्न देशों में इसकी कमी देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें: गूगल मैप्स दिखाएगा भोजन-वितरण, रैनबसरों की जगह

उन्होंने कहा है कि कंपनी ने स्वयं सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण‘फेस शील्ड’ का डिजाइन किया है और अमेरिका तथा चीन स्थित अपने करखानों में इसका उत्पादन शुरू किया है।

कूक ने कहा, ‘‘हमारी इस सप्ताह के अंत तक 10 लाख ‘फेस शील्ड’ भेजने की योजना है।’’ उन्होंने कहा कि शुरू में वितरण अमेरिका में किया जाएगा लेकिन जल्दी ही इसका दूसरे देशों में वितरण की उम्मीद है। एप्पल उन कंपनियों में शामिल हो गयी है जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सुरक्षात्मक उत्पाद बनाने को लेकर अपने कारखानों में कुछ बदलाव कर इनका उत्पादन शुरू किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़