अशोक लीलैंड बांग्लादेश को निर्यात करेगा 300 डबल डेकर बसें

ashok-leyland-to-supply-300-double-decker-buses-to-bangladesh
[email protected] । Aug 17 2018 4:56PM

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड को बांग्लादेश सड़क परिवहन निगम (बीआरटीसी) से 300 डबल डेकर बसों का ऑर्डर मिला है।

दिल्ली। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड को बांग्लादेश सड़क परिवहन निगम (बीआरटीसी) से 300 डबल डेकर बसों का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह आठ महीनों के भीतर इन बसों की आपूर्ति बीआरटीसी को करेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद के. दसारी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश हमारे लिए प्रमुख निर्यात बाजार है। यह हमारी स्थिति को और मजबूत बनाएगा।’’ हाल ही में कंपनी की ब्रितानी अनुषंगी ऑप्टेयर पीएलसी ने लंदन परिवहन विभाग से 31 इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों की आपूर्ति का ऑर्डर हासिल किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़