अशोक लेलैंड ने बीएस4 इंजन ‘इनोलाइन’ पेश किया

ashok-leyland-unveils-bs4-engine
[email protected] । Aug 18 2018 5:36PM

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने आज अपने नए बीएस4 इंजन ‘इनोलाइन’ का अनावरण किया। यह इंजन वाणिज्यिक वाहनों के लिए है। कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहकों के लिए परिचालन और रखरखाव की लागत कम होगी।

चेन्नई। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने आज अपने नए बीएस4 इंजन ‘इनोलाइन’ का अनावरण किया। यह इंजन वाणिज्यिक वाहनों के लिए है। कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहकों के लिए परिचालन और रखरखाव की लागत कम होगी।

अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि उसने इस इंजन में बीएस3 इंजन वाले घरेलू स्तर पर विकसित मैकेनिकल पंप और इंटेलिजेंट एक्जॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन (आईईजीआर) प्रौद्योगिकी को जोड़ा है।

कंपनी ने कहा कि इनोलाइन में आईईजीआर प्रौद्योगिकी की दक्षता और प्रदर्शन को मिलाया गया है। इस प्रौद्योगिकी का उन्नयन कर इसका इस्तेमाल बीएस6 इंजन में भी किया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़