एटीएम से 500 के एक तरफ से कोरे नोट निकले
हेमंत सोनी ने बताया, ‘‘एसबीआई के एटीएम से निकले 500 रुपये के तीन नोटों में से दो नोट एक तरफ तो सही छपे थे लेकिन दूसरी ओर छपे हुए ही नहीं थे।''''
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एटीएम से एक ग्राहक को 500 रुपये के दो नोट एक तरफ से बिना छपे यानी कोरे प्राप्त हुए हैं। बैंक के ग्राहक हेमंत सोनी ने गत मंगलवार को जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सेगांव ग्राम में स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से 1500 रुपये निकाले तो उसमें से उसे 500 रुपये के दो नोट एक तरफ से कोरे अर्थात बिना छपे मिले।
सोनी ने बताया, ‘‘एसबीआई के एटीएम से निकले 500 रुपये के तीन नोटों में से दो नोट एक तरफ तो सही छपे थे लेकिन दूसरी ओर छपे हुए ही नहीं थे।’’ उन्होंने कहा कि बुधवार को बैंक में इसकी शिकायत की गयी। उसके बाद बैंक ने छपाई में खामी वाले 500 रुपये के दोनों नोट बदलकर दूसरे नोट उन्हें दिये। एसबीआई की सब्जी मंडी स्थित मुख्य शाखा के उपप्रबंधक ने इस मामले में कहा कि नोट छपाई की गलती से यह हुआ है। उपभोक्ता को नोट बदल कर दिये गये हैं। अब एटीएम में नोट डालने से पहले उन्हें चेक किया जा रहा है।
अन्य न्यूज़