Audi India की नई कार A6 की भारत में एंट्री, कीमत 49.99 लाख रुपये

audi-india-a6-launched-a-new-version-of-a6-in-the-indian-market
[email protected] । Mar 5 2019 4:12PM

इनमें पीछे की सीट पर बैठने वालों के मनोरंजन के लिए 25.65 सेमी के टचस्क्रीन वाले टैबलेट की सुविधा और मोबाइल कॉफी मशीन एस्प्रेसो की सुविधा उपलब्ध है। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि ये नयी खूबियां नयी पीढ़ी के उपभोक्ताओं के लिए है।

नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने मंगलवार को अपनी सेडान कार ए6 का लाइफस्टाइल संस्करण भारतीय बाजार में उतारा। कंपनी ने इसकी कीमत 49.99 लाख रुपये रखी है। ऑडी इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि ए6 के इस नये संस्करण में कई नयी खूबियां जोड़ी गयी हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑडी इंडिया ने गुरुग्राम में फिर से शुरू की बिक्री, नेटवर्क में नये डीलर जोड़े

इनमें पीछे की सीट पर बैठने वालों के मनोरंजन के लिए 25.65 सेमी के टचस्क्रीन वाले टैबलेट की सुविधा और मोबाइल कॉफी मशीन एस्प्रेसो की सुविधा उपलब्ध है। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि ये नयी खूबियां नयी पीढ़ी के उपभोक्ताओं के लिए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़