बजाज आटो के निदेशक राकेश शर्मा आईएमएमए के उपाध्यक्ष चुने गए

auto-director-rakesh-sharma-was-elected-vice-president-of-imma
[email protected] । May 8 2019 5:02PM

शर्मा सियाम के प्रतिनिधि हैं। बुधवार को इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में सालाना आम बैठक में शर्मा को आईएमएमए का उपाध्यक्ष चुना गया। आईएमएमए के सदस्यों में दुनिया भर की विनिर्माता कंपनियां शामिल हैं।

नयी दिल्ली। बजाज आटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा को जिनेवा स्थित अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल विनिर्माता संघ (आईएमएमए) का उपाध्यक्ष चुना गया है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने बुधवार को यह जानकारी दी। शर्मा सियाम के प्रतिनिधि हैं। बुधवार को इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में सालाना आम बैठक में शर्मा को आईएमएमए का उपाध्यक्ष चुना गया। आईएमएमए के सदस्यों में दुनिया भर की विनिर्माता कंपनियां शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: सुस्त मांग और कमजोर संकेतों से एल्युमीनियम वायदा कीमत में 0.1% की गिरावट

"आईएमएमए दुनिया के हर क्षेत्र में दोपहिया उद्योग की सतत वृद्धि के लिए अपनी रणनीति को आगे बढ़ाता है, हम भाग्यशाली हैं कि राकेश को दो और तीन-पहिया उद्योग में अपने व्यापक अनुभव के साथ, आईएमएमए को विश्वसनीय वैश्विक आवाज बनने की ओर अग्रसर करना है। मोटरसाइकिल निर्माताओं, "IMMA के अध्यक्ष जोहान्स लोमन ने एक बयान में कहा।

इसे भी पढ़ें: Axis बैंक की 35 हजार करोड़ जुटाने की योजना, कारोबार वृद्धि के लिये जुटायी जाएगी रकम

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़