एक्सिस ने 11,626 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का काम पूरा किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 19 2017 11:49AM
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने घरेलू बैंकिंग क्षेत्र में निजी इक्विटी मार्ग से सबसे बड़ी यानी 11,626 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का काम पूरा कर लिया है। इसमें से निजी इक्विटी क्षेत्र की कंपनी बेन कैपिटल और संबद्ध इकाइयों ने बैंक को 6,854 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई है।
मुंबई। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने घरेलू बैंकिंग क्षेत्र में निजी इक्विटी मार्ग से सबसे बड़ी यानी 11,626 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का काम पूरा कर लिया है। इसमें से निजी इक्विटी क्षेत्र की कंपनी बेन कैपिटल और संबद्ध इकाइयों ने बैंक को 6,854 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई है।
इस सौदे के तहत बैंक की प्रमुख प्रवर्तक जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने भी बैंक को 1,583 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध कराई है। बैंक ने जहां 9,063 करोड़ रुपये इक्विटी जारी कर जुटाए हैं वहीं 2,563 करोड़ रुपये इन निवेशकों को वॉरंट जारी कर जुटाए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़