‘हेरिटेज वॉक’ परियोजना में सहयोग करेगा ‘एक्सिस बैंक फाउंडेशन’

Axis Bank Foundation to support ‘Heritage Walks’ project
देश भर के शहरों एवं नगरों में स्थित ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति लोगों में समझ पैदा करने में मदद के लिये एक्सिस बैंक फाउंडेशन (एबीएफ) ने भारतीय कला एवं संस्कृति के ऑनलाइन विश्वकोष ‘साहापीडिया’ की परियोजना ‘हेरिटेज वॉक’ में मदद के लिये उससे हाथ मिलाया है।

मुंबई। देश भर के शहरों एवं नगरों में स्थित ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति लोगों में समझ पैदा करने में मदद के लिये एक्सिस बैंक फाउंडेशन (एबीएफ) ने भारतीय कला एवं संस्कृति के ऑनलाइन विश्वकोष ‘साहापीडिया’ की परियोजना ‘हेरिटेज वॉक’ में मदद के लिये उससे हाथ मिलाया है। एबीएफ अपने एक्सिस केयर्स कार्यक्रम के माध्यम से एक साल में साहापीडिया द्वारा आयोजित करीब 200 गाइडेड वॉकिंग टूर में सहयोग करेगा।

इनमें से तकरीबन आधी यात्रा दिव्यांगों एवं वंचित तबके के बच्चों के लिये होगी। गाइडेड वॉकिंग टूर में एक टूर गाइड उपलब्ध कराया जाता है जिसकी निगरानी में ऐतिहासिक धरोहरों की यात्रा करायी जाती है। साहपीडिया द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार हेरिटेज वॉक एक सतत परियोजना है जिसके तहत हर महीने विभिन्न स्थानों की करीब आठ से दस यात्राएं करायी जाती हैं।

इन यात्राओं में अपने शहर के इतिहास, संस्कृति, ऐतिहासिक स्मारकों, गली कूचों से अच्छी तरह अवगत एक निरीक्षक होता है जो पर्यटकों के साथ बातचीत करने और कथा वाचन की कला में भी पारंगत होता है। ऐसे कार्यक्रमों के लिये पंजीकरण मुफ्त लेकिन सीमित है, जिनमें पर्यटकों को बेहद कम मशहूर ऐसी अनदेखी अनसुनी जगहों की जानकारी दी जाती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़