अगले दो साल में बाजार में आ जाएगी डेंगू का इलाज करने वाली आयुर्वेदिक दवा

ayurvedic-medicine-to-treat-dengue-will-come-on-the-market-in-the-next-two-years
[email protected] । Sep 24 2019 5:45PM

आयुष मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने बताया कि आयुष (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध , सोवा रिगपा और होम्योपैथी) मंत्रालय एवं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) मिलकर इस पर अनुसंधान कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। डेंगू का इलाज करने वाली आयुर्वेदिक दवा क्लीनिकल परीक्षण के तीसरे एवं अंतिम चरण में है और इसे अगले दो सालों में बाजार में उतारा जाएगा। आयुष मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने बताया कि आयुष (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध , सोवा रिगपा और होम्योपैथी) मंत्रालय एवं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) मिलकर इस पर अनुसंधान कर रहे हैं। यह दवा भारत में उगने वाले कई प्रकार के औषधीय पौधों से तैयार की गयी गयी है और इसे अगले दो सालों में गोली के रूप में बाजार में उतारे जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: मिरगी के उपचार में उपयोगी हो सकते हैं आयुर्वेदिक औषधियों में मिले तत्व

कोटेचा ने मंत्रालय की 100 दिनों की उपलब्धियों पर एक संवाददाता सम्मेलन के अवसर पर कहा, ‘‘अनुसंधान क्लीनिकल परीक्षण के तीसरे (अंतिम) चरण में है।यह अगले दो सालों में पूरा कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में खाएं चुटकी भर काला नमक, मिलेंगे यह बेजोड़ फायदे

इसके पूरा हो जाने के बाद यह डेंगू के खिलाफ दुनिया की पहली दवा होगी।’’ इस दवा का नाम, इसे कैसे बेचा जाएगा-- काउंटर पर या डॉक्टर की सलाह पर, जैसी चीजें तय होनी बाकी है। आईसीएमआर और मंत्रालय की टीम को डोज के मानकीकरण का काम भी करना होगा तथा उसमें उपयोग आने वाली हर जड़ी-बूटी का अनुपात भी निश्चित करना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़