बजाज ने 150 सीसी के पल्सर का नया संस्करण बाजार में उतारा
बजाज ऑटो ने अपनी 150सीसी की मोटरसाइकिल पल्सर का नया संस्करण पल्सर 150 नियोन बृहस्पतिवार को बाजार में उतारा। कंपनी ने इसकी कीमत 64,998 (दिल्ली में एक्स शोरूम) तय की है।
नयी दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी 150सीसी की मोटरसाइकिल पल्सर का नया संस्करण पल्सर 150 नियोन बृहस्पतिवार को बाजार में उतारा। कंपनी ने इसकी कीमत 64,998 (दिल्ली में एक्स शोरूम) तय की है। नयी पल्सर 150 नियोन 2019 स्पोर्टी दिखती है। यह नयी बाइक ऐसे ग्राहकों के लिए है जो 100-110 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं।
#BajajPulsar 150 Neon collection launched, priced at ₹64,998/- (ex-showroom). 3 new colour options- Neon Red, Neon Yellow & Neon Silver #MotorBeam pic.twitter.com/Kj3YCAasWD
— MotorBeam (@MotorBeam) November 29, 2018
यह भी पढ़ें- भारत को 5,000-6,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था होना चाहिए: प्रणब मुखर्जी
बजाज ऑटो के अध्यक्ष मोटरसाइकिल (एरिक बास) ने बयान जारी कर कहा, “100/110 सीसी से ज्यादा क्षमता की मोटरसाइकिल खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए पल्सर 150 नियोन बहुत मुफीद है।
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र के लिए जीएसटी परिषद जैसे संघीय ढांचे की जरूरत: जेटली
इसका नया लुक, सड़क पर शानदार पकड़ और अच्छा प्रदर्शन इसे पहले विकल्प के रूप में पेश करते हैं।”
अन्य न्यूज़