बांग्लादेश में मानवाधिकार कार्यकर्ता अरूधंति रॉय के कार्यक्रम पर रोक

ban-on-the-program-of-human-rights-activist-arundhati-roy-in-bangladesh
[email protected] । Mar 6 2019 12:20PM

छबि मेला सचिवालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें संबंधित ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया है। एक ईमेल के माध्यम से बताया गया है कि ये कार्यक्रम मंगलवार शाम में होना तय था पर बाद में इसे मिडास सेंटर पर संपन्न कराने का फैसला किया गया।

ढाका। बांग्लादेश में मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं लेखिका अरूंधति रॉय के साथ बातचीत वाले एक कार्यक्रम की दी गई अनुमति को पुलिस ने दूसरी बार वापस ले लिया है। ‘अटमोस्ट एवरीथिंग’ नाम के इस कार्यक्रम के सरकार के आलोचक के रूप में मशहूर आयोजकों को सोमवार रात दस बजे बताया गया कि छबि मेला प्रदर्शनी स्थल की एक जगह कृषिबिद इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम पर रॉय के साथ बातचीत के कार्यक्रम को ‘‘अपरिहार्य कारणों’’ से रद्द कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में अडाणी पावर की 14,000 करोड़ रुपये की सेज परियोजना को दी मंजूरी

छबि मेला सचिवालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें संबंधित ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया है। एक ईमेल के माध्यम से बताया गया है कि ये कार्यक्रम मंगलवार शाम में होना तय था पर बाद में इसे मिडास सेंटर पर संपन्न कराने का फैसला किया गया। पर इस केंद्र ने बताया कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सांसद ने लश्कर से जुडे़ अमेरिकी एनजीओ गतिविधियों की जांच की मांग की

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़