बांग्लादेशी निर्यातकों ने पेट्रापोल सीमा पर रोका भारत से आया सामान

bangladesh

बांग्लादेशी निर्यातकों ने पेट्रापोल सीमा पर भारत से आया सामान रोक दिया। भारत ने सात जून को पेट्रापोल से बांग्लादेश को माल के निर्यात की अनुमति दी थी, लेकिन बांग्लादेश से माल के आयात की अनुमति नहीं दी। फियो के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष सुशील पटवारी ने कहा कि बांग्लादेश ने आयात बंद कर दिया है।

कोलकाता। भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल सीमा से बांग्लादेश के लिए भारत से निर्यात की गई वस्तुओं को बुधवार को पड़ोसी देश के कुछ निर्यातकों ने रोक दिया। भारत ने सात जून को पेट्रापोल से बांग्लादेश को माल के निर्यात की अनुमति दी थी, लेकिन बांग्लादेश से माल के आयात की अनुमति नहीं दी। फियो के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष सुशील पटवारी ने कहा कि बांग्लादेश ने आज सुबह से यह कहकर आयात बंद कर दिया है कि भारत उनके द्वारा भेजे जा रहे माल को स्वीकार नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि सीमा पर गतिरोध बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 10,350 के पार

बेनापोल क्लियरिंग एंड फॉरवर्डिंग (सीएंडएफ) एजेंट्स के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश निर्यातक नाराज हैं क्योंकि भारत ने पेट्रापोल से बांग्लादेश के माल के आयात की इजाजत नहीं दी है। बेनापोल सीएंडएफ एजेंट्स स्टाफ एसोसिएशन के सचिव साजिदुर रहमान ने पीटीआई-को बताया कि पेट्रापोल पर भारतीय रुख से बांग्लादेशी निर्यातक नाराज हैं। वे आंदोलन कर रहे हैं और उन्होंने सीमा पर आयात बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि जो लोग भारत आयात करते हैं, वे भारत को निर्यात भी करते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे में बेनापोल सीमा पर निर्यात के लिए जाने वाला सामान पड़ा हुआ है, जिससे भारी नुकसान हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़