बैंक 5,000 तक के नोटों को निःशुल्क बदलें: रिजर्व बैंक

[email protected] । Jul 15 2016 11:26AM

बैंकों की ग्राहक सेवा में और सुधार लाने के लिये रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वह 5,000 रुपये मूल्य तक के या 20 कटे-फटे पुराने नोटों की निःशुल्क अदला-बदली करें।

मुंबई। बैंकों की ग्राहक सेवा में और सुधार लाने के लिये रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वह 5,000 रुपये मूल्य तक के या 20 कटे-फटे पुराने नोटों की निःशुल्क अदला-बदली करें। रिजर्व बैंक ने कहा है कि यदि बदले जाने वाले ऐसे पुराने नोटों की संख्या 20 से ज्यादा है तो बैंक शुल्क लगा सकते हैं। खराब और पुराने नोटों को बदलने की सुविधा प्राधिकृत बैंक शाखाओं और बिना-चेस्ट (खजाना) वाली शाखाओं पर उपलब्ध है।

बैंकों से कहा गया है कि यदि उन्हें 5,000 रुपये मूल्य से अधिक अथवा 20 से ज्यादा पुराने नोट बड़ी संख्या में दिये जाते हैं, तो वह यह कहकर उन्हें स्वीकार कर सकते हैं कि इनका मूल्य बाद में क्रेडिट कर दिया जायेगा। बड़ी संख्या में मिलने वाले नोटों के एवज में बैंक सेवा शुल्क ले सकते हैं। यदि दिये गये नोटों का मूल्य 50,000 रुपये से अधिक है तो बैंकों को सावधनी बरतनी चाहिये। बिना-चेस्ट वाली बैंक शाखाओं से कहा गया है कि वह प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पांच नोट को प्रक्रिया के अनुरूप देख जांच कर उसका विनिमय मूल्य काउंटर पर दें।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़