बैंक आफ बड़ौदा का मुनाफा 60 प्रतिशत गिरकर 423.62 करोड़

[email protected] । Aug 11 2016 2:52PM

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा का एकल मुनाफा जून की तिमाही में 60 प्रतिशत गिरकर 423.62 करोड़ रुपए रहा जो एनपीए और आपात स्थितियों के लिए भारी-भरकम प्रावधान से प्रभावित रहा।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा का एकल मुनाफा जून की तिमाही में 60 प्रतिशत गिरकर 423.62 करोड़ रुपए रहा जो एनपीए और आपात स्थितियों के लिए भारी-भरकम प्रावधान से प्रभावित रहा। बैंक को पिछले साल की इसी तिमाही में 1,052.15 करोड़ रुपए का एकल मुनाफा हुआ था।

बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया, ‘‘बैंक आफ बड़ौदा की कुल आय जून 2016 में समाप्त तिमाही के दौरान घटकर 11,877.91 करोड़ रुपए रही जो जून 2015 में समाप्त तिमाही के 12,243.710 करोड़ रुपए थी।’’ समीक्षाधीन अवधि में सकल एनपीए 1.13 प्रतिशत बढ़कर 11.15 प्रतिशत रहा। गौरतलब है कि बैंक ने इस तिमाही में 424 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया जबकि पिछली दो तिमाहियों में उसे नुकसान हुआ था। जून 2016 में शुद्ध एनपीए 5.73 प्रतिशत (20,783.77 करोड़ रुपए) रहा जो इससे पहले 2.07 प्रतिशत (8,470.02 करोड़ रुपए) थी। बैंक आफ बड़ौदा का शेयर बीएसई में 7.99 प्रतिशत गिरकर 147.50 रुपए पर चल रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़