स्विट्जरलैंड के बैंकों का मुनाफा घटकर आधा हुआ, कर्मचारी भी घटे

Banks in Switzerland saw their profits nearly halved
[email protected] । Jun 29 2017 5:16PM

स्विट्जरलैंड के बैंकों का मुनाफा 2016 में करीब आधा घटकर 7.9 अरब सीएचएफ करीब 53,000 करोड़ पर आ गया। बैंकों की गोपनीयता की दीवार पर वैश्विक दबाव बढ़ रहा है जिससे उनका मुनाफा नीचे आया है।

ज्यूरिख-नयी दिल्ली। स्विट्जरलैंड के बैंकों का मुनाफा 2016 में करीब आधा घटकर 7.9 अरब सीएचएफ (स्विस फ्रैंक) करीब 53,000 करोड़ रुपये पर आ गया। यहां के बैंकों की गोपनीयता की दीवार पर लगातार वैश्विक दबाव बढ़ रहा है जिससे उनका मुनाफा नीचे आया है। हालांकि, दिलचस्प यह है कि इन बैंकों में कुल ग्राहक जमा (घरेलू और विदेशी) में इजाफा हुआ है। हालांकि स्विस बैंकों के कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है।

ज्यूरिख के स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी सालाना आंकड़ों के अनुसार स्विट्जरलैंड में बैंकों की संख्या भी घटकर 266 से 261 पर आ गई है। स्विट्जरलैंड के बड़े बैंकों में यूबीएस इंक, यूबीएस स्विट्जरलैंड एजी, क्रेडिट सुइस एजी और क्रेडिट सुइस (स्विट्जरलैंड) लि. आते हैं। इन 261 बैंकों में से 226 ने लाभ दर्ज किया है। हालांकि उनक कुल मुनाफा घटकर 7.8 अरब सीएचएफ पर आ गया है जो एक साल पहले 11.8 अरब सीएचएफ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़