बड़ौदा एएमसी, बीएनपी परिबास एएमसी ने अपने कारोबार का विलय करने का फैसला किया

baroda-amc-bnp-paribas-amc-decided-to-merge-their-business
[email protected] । Oct 12 2019 10:52AM

बड़ौदा एसेट मैनेजमेंट , बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है जबकि बीएनपी परिबास एसेट मैनेजमेंट इंडिया , बीएनपी परिबास एसेट मैनेजमेंट एशिया की इकाई है।

नयी दिल्ली। बड़ौदा एसेट मैनेजमेंट और बीएनपी परिबास एसेट मैनेजमेंट ने कहा कि उन्होंने अपने कारोबार का विलय करने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य खुदरा एवं संस्थागत निवेशकों के लिए उत्पादों की पेशकश करने में एक - दूसरे की मजबूत स्थिति का लाभ उठाना है। हालांकि , इसके लिए नियामकीय एवं अन्य कानूनी मंजूरियों की जरूरत होगी। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में शुक्रवार को कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा और बीएनपी परिबास एसेट मैनेजमेंट एशिया ने बाध्यकारी समझौता किया है।

इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में संसद में रखा जा सकता है डेटा संरक्षण विधेयक: अधिकारी

इसमें कहा गया कि यह रणनीतिक गठबंधन दोनों कंपनियों को भारत में खुदरा और संस्थागत ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए उत्पादों की पेशकश करने के लिए एक - दूसरे की मजबूत स्थिति का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा। बड़ौदा एसेट मैनेजमेंट , बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है जबकि बीएनपी परिबास एसेट मैनेजमेंट इंडिया , बीएनपी परिबास एसेट मैनेजमेंट एशिया की इकाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़