बीईएमएल का जून तिमाही में घाटा कम होकर 98 करोड़ रुपये रहा

beml-loss-in-june-quarter-reduced-to-rs-98-crore
[email protected] । Aug 6 2019 4:34PM

बीईएमएल लिमिटेड रक्षा, रेल, बिजली, खनन एवं बुनियादी विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसका मुख्यालय बंगलौर में है।

नयी दिल्ली। बीईएमएल लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 98.21 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 162.56 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार समीक्षावधि में कंपनी की कुल एकीकृत आय 589.10 करोड़ रुपये रही।

इसे भी पढ़ें: नए कारोबारी ऑर्डर बढ़ने से जुलाई में PMI 53.8 रहा, service sector में आई तेजी

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 457.91 करोड़ रुपये था। बीईएमएल लिमिटेड रक्षा, रेल, बिजली, खनन एवं बुनियादी विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसका मुख्यालय बंगलौर में है।

इसे भी पढ़ें: राष्‍ट्रीय जनता दल सांसद मनोज झा ने राज्‍यसभा में नियम 267 के तहत कार्यवाही निलंबित करने का नोटिस दिया है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़