डिजिटल भुगतान बढ़ाने के लिये बेहतर ढांचा जरूरी: पे-वर्ल्ड

[email protected] । Apr 25 2017 3:49PM

पिछले दस साल से लोगों को डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा रही पे-वर्ल्ड का मानना है कि इसके लिये बेहतर ढांचागत सुविधायें और जनता को जागरूक बनाना बेहद जरूरी है।

देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले दस साल से लोगों को डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा रही पे-वर्ल्ड का मानना है कि इसके लिये बेहतर ढांचागत सुविधायें और जनता को जागरूक बनाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा डिजिटल माध्यमों से भुगतान में आने वाली लागत का बोझ कौन उठायेगा, इसके भी नियम स्पष्ट होने चाहिये। पे-वर्ल्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) प्रवीण धबाई ने बताया कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये जागरूकता बहुत जरूरी है। इस मामले में आबादी के एक बड़े तबके को प्रशिक्षण देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘आबादी का एक बड़ा तबका ऐसा है जो कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुये डिजिटल माध्यमों से भुगतान करना चाहता है लेकिन उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। ऐसे लोगों को प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत है।’’

सुगल एंड दमाणी ग्रुप ऑफ कंपनीज की पहल पर वर्ष 2008 में शुरू की गई पे-वर्ल्ड पिछले नौ-दस साल से देश के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में यही सुविधा लोगों को उपलब्ध करा रही है। देशभर में 23 राज्यों के 630 शहरों में उसके 62,000 से अधिक ‘खुदरा केन्द्र बिंदु’ हैं जहां से पैसा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, रेल, हवाई यात्रा अथवा बस टिकट की बुकिंग, बिजली पानी के बिलों का भुगतान आदि किया जाता है। इसमें हर साल 30 से 40 प्रतिशत की दर से वृद्धि हो रही है। आने वाले दो-तीन साल में उसके ‘खुदरा केन्द्रों’ की संख्या बढ़कर दो लाख तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

नोटबंदी के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में धबाई ने कहा कि ‘नोटबंदी के दो माह के दौरान’ डिजिटल लेनदेन में काफी वृद्धि हुई थी लेकिन नकदी की स्थिति सामान्य होने के साथ इसमें उतनी तेजी नहीं रह गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़