भारत, नेपाल में 2019 में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी OYO

bhaarat-nepaal-mein-2019-mein-1-400-karod-rupaye-ka-nivesh-karegee-oyo-62-5000-oyo-to-invest-rs-1400-crore-in-2019-in-india-nepal
[email protected] । Mar 12 2019 6:50PM

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) आदित्य घोष ने यहां पत्रकारों से कहा कि कंपनी 1,400 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी। इसी के साथ कंपनी ने एक नए ब्रांड ‘कलेक्शन ओ’होटल्स की भी घोषणा की।

नयी दिल्ली। ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओयो देश में और नेपाल के बाजार में इस साल 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।कंपनी ने कहा कि यह उसके अपनी आंतरिक क्षमताओं, प्रौद्योगिकी सुदृढ़ीकरण और बुनियादी अवसंरचना बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: OYO के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों से 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की योजना

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) आदित्य घोष ने यहां पत्रकारों से कहा कि कंपनी 1,400 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी। इसी के साथ कंपनी ने एक नए ब्रांड ‘कलेक्शन ओ’होटल्स की भी घोषणा की। इसके तहत कंपनी अपने मौजूदा सस्ते और मध्यम वर्ग के किराये वाले होटलों को लाएगी।

इसे भी पढ़ें: ओयो इस साल देश में 500 तक टाउनहाउस होटल जोड़ेगी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़