भारत-22 ईटीएफ निर्गम 14 नवंबर से, 8000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

Bharat 22 ETF to open on 14 November, to raise Rs8,000 crore
[email protected] । Oct 28 2017 4:56PM

सरकार भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की शुरूआत अगले महीने करेगी। निर्गम से सरकारी खजाने को लगभग 8000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

सरकार भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की शुरूआत अगले महीने करेगी। निर्गम से सरकारी खजाने को लगभग 8000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस नयी फंड पेशकश (एनएफओ) का प्रबंध​न आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड कर रहा है।

फर्म के एक बयान के अनुसार एंकर निवेशकों के लिए यह एनएफओ 14 नवंबर को खुलेगा। वहीं खुदरा निवेशक 15 से 17 नवंबर तक खरीदारी कर सकेंगे। भारत-22 में सार्वजनिक क्षेत्र की वे 22 इकाइयां व बैंक शामिल हैं जिनमें सरकार की बहुलांश हिस्सेदारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़