भारत बायोटेक का Covaxin अब अमेरिका में भी होगा इस्तेमाल? कंपनी ने मांगी इजाजत

 Covaxin

भारत बायोटेक के अमेरिकी साझेदार ओकूजेन ने कोवैक्सिन के लिए एफडीए के पास ‘मास्टर फाइल’ जमा की है।ओकूजेन ने बताया, ‘‘कंपनी इस समय अमेरिका में कोवैक्सीन के लिए नैदानिक ​​​​और नियामक रास्ते का मूल्यांकन कर रही है।

हैदराबाद। भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए अमेरिकी साझेदार ओकूजेन ने अमेरिकी दवा नियामक एफडीए के पास ‘‘मास्टर फाइल’’ जमा की है, जिसके बाद वहां इस टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत ली जाएगी। ओकूजेन ने बताया, ‘‘कंपनी इस समय अमेरिका में कोवैक्सीन के लिए नैदानिक ​​​​और नियामक रास्ते का मूल्यांकन कर रही है, जिसमें अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासक (एफडीए) से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) प्राप्त करना शामिल है।’’

इसे भी पढ़ें: म्‍यांमार में हो सकता है भयंकर गृह युद्ध, संयुक्त राष्ट्र के दूत ने दी चेतावनी

ओकूजेन ने शेयर बाजार को बताया कि इसके साथ ही उसे मंजूरी मिलने की स्थिति में अमेरिका में जैविक लाइसेंस आवेदन (बीएलए) की मंजूरी और कंपनी की व्यावसायीकरण रणनीति का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। ओकूजेन ने एफडीए के पास समीक्षा के लिए प्रीक्लिनिकल अध्ययन, रसायन, विनिर्माण और नियंत्रण (सीएमसी) और क्लिनिकल अध्ययन के नतीजों को मास्टर फाइल के रूप में भेजा है। कंपनी ने कहा कि उसे ईयूए दाखिल करने के लिए भारत बायोटेक से तीसरे चरण के नैदानिक ​​परीक्षण के अतिरिक्त आंकड़ों का इंतजार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़