भारत फोर्ज का पहली तिमाही में मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा
भारत फोर्ज को इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर 175.08 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 122.06 करोड़ रुपये से 43.43 फीसदी अधिक है।
वाहनों के कल-पूर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज को इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर 175.08 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 122.06 करोड़ रुपये से 43.43 फीसदी अधिक है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 30.63 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 982.67 करोड़ रुपये रही थी जो इस साल बढ़कर 1283.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है।
कंपनी ने एक अलग जानकारी में बताया कि उसे डुअल टेक्नोलॉजी की पहचान करने वाले 1050 उपकरण की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय से 201.60 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। उसे इन उपकरणों का निर्माण देश में ही करना होगा और यह ठेका दो साल में पूरा करना है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने सहयोगी कंपनी एनालॉगिक कंट्रोल्स इंडिया की शेष 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। इसके बाद एनालॉगिक कंट्रोल्स इंडिया उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई बन जाएगी।
अन्य न्यूज़