एयरटेल, मिलिकॉम ने घाना परिचालन के विलय का करार पूरा किया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16, 2017 2:08PM
भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि दोनों कंपनियों का संयुक्त नेटवर्क घाना की 80 प्रतिशत आबादी तक उपलब्ध होगा। विशेष रूप से गांवों और दूरदराज के इलाकों में यह नेटवर्क अपनी सेवाएं देगा।
नयी दिल्ली। दूरसंचार आपरेटर भारती एयरटेल और मिलिकॉम इंटरनेशनल सेल्युलर ने अपने घाना के परिचालन के विलय के करार को पूरा कर लिया है। यह सौदा दोनों कंपनियों की संबंधित अनुषंगियों के जरिये किया गया। इससे घाना की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल आपरेटर कंपनी अस्तित्व में आएगी। इस कंपनी के ग्राहकों की संख्या एक करोड़ होगी और राजस्व 30 करोड़ डॉलर का होगा।
भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि दोनों कंपनियों का संयुक्त नेटवर्क घाना की 80 प्रतिशत आबादी तक उपलब्ध होगा। विशेष रूप से गांवों और दूरदराज के इलाकों में यह नेटवर्क अपनी सेवाएं देगा। विलय के बाद बनी इस कंपनी में एयरटेल और मिलिकॉम दोनों की 50:50 हिस्सेदारी होगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़