सरकार को सीपीएसई ईटीएफ के लिये मिली 28,000 करोड़ रुपये की बोलियां

bids-for-28-000-crores-received-for-cpse-etf
[email protected] । Mar 23 2019 5:21PM

एंकर निवेशकों ने निर्गम के पहले दिन 19 मार्च को 6,072 करोड़ रुपये की बोली लगायी। शुक्रवार को बंद हुए निर्गम के लिये कुल 28,000 करोड़ रुपये का अभिदान मिला। सरकार ने सीपीएसई ईटीएफ की पांचवीं किस्त के तहत 3,500 करोड़ रुपये का निर्गम जारी किया था।

नयी दिल्ली। सरकार को केंद्रीय लोक उपक्रमों के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (सीपीएसई ईटीएफ) की पांचवीं किस्त के लिये निवेशकों से कुल 28,000 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई है। इसमें से वह 10,000 करोड़ रुपये रखेगी। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अतनु चक्रवर्ती ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सीपीएसई ईटीएफ को 3,500 करोड़ रुपये के मूल्य के निर्गम को करीब आठ गुना अभिदान मिला। सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये रखने का निर्णय किया है।’’

इसे भी पढ़ें: ब्रोकर बनने योग्य नहीं हैं मोतीलाल ओसवाल, इंडिया इंफोलाइन: सेबी

एंकर निवेशकों ने निर्गम के पहले दिन 19 मार्च को 6,072 करोड़ रुपये की बोली लगायी। शुक्रवार को बंद हुए निर्गम के लिये कुल 28,000 करोड़ रुपये का अभिदान मिला। सरकार ने सीपीएसई ईटीएफ की पांचवीं किस्त के तहत 3,500 करोड़ रुपये का निर्गम जारी किया था।

इसे भी पढ़ें: PACL निवेशक 30 अप्रैल तक रिफंड के लिए कर सकते हैं आवेदन: SEBI

इसमें 10,000 करोड़ रुपये तक का अभिदान रखने का विकल्प रखा गया था। कुल निर्गम में से 30 प्रतिशत एंकर निवेशकों के लिये आरक्षित था। ईटीएफ में 11 केंद्रीय लोक उपक्रम (सीपीएसई)...ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईओसी, रुरल इलेक्ट्रिकफिकेशन कारपोरेशन, पावर फाइनेंस कारपोरेशन, भारत इलेक्ट्रानिक्स, आयल इंडिया, एनबीसीसी इंडिया, एनएलसी इंडिया तथा एसजेवीएन...के शेयरों को शामिल किया गया है।  इससे पहले, सरकार ने सीपीएसई ईटीएफ की चार किस्तों के जरिये 28,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसके जरिये 85,000 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं जो लक्ष्य से 5,000 करोड़ रुपये अधिक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़