चार राज्यों में नौ बहुद्देशीय रेल परिसरों के विकास के लिए बोलियां आमंत्रित
इनमें से पांच परिसरों का विकास पश्चिम बंगाल के झारग्राम, बांकुरा, नादिया और दक्षिण 24 परगना जिलों में किया जाएगा जबकि चार परिसर बाकी तीन राज्यों में विकसित किए जाने हैं।
रेलवे की जमीन के विकास एवं मौद्रीकरण से जुड़ी संस्था रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा एवं पंजाब में नौ बहुद्देशीय परिसरों के विकास एवं पट्टे पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। इन सभी बहुद्देशीय परिसरों के तहत कुल मिलाकर 10,009 वर्ग मीटर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इन परिसरों को 45 साल के पट्टे पर दिया जाएगा।
इनमें से पांच परिसरों का विकास पश्चिम बंगाल के झारग्राम, बांकुरा, नादिया और दक्षिण 24 परगना जिलों में किया जाएगा जबकि चार परिसर बाकी तीन राज्यों में विकसित किए जाने हैं। रेलवे प्लेटफॉर्म से थोड़ी ही दूर बनने वाले इन बहुद्देशीय परिसरों में रेल यात्रियों को एक ही छत के नीचे कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश दुदेजा ने कहा कि इन परिसरों में बजट होटल, ठहरने और खानपान के अलावा दुकानें भी उपलब्ध होंगी।
इनके भीतर एटीएम, रेस्टोरेंट, किताबों एवं दवाओं की दुकानें भी मिलेंगी। आरएलडीए ने इसके पहले देश भर में 58 बहुद्देशीय परिसरों को 45 साल के पट्टे पर विभिन्न डेवलपर को सौंपा हुआ है। इनमें से 16 परिसरों ने काम करना शुरू कर दिया है जबकि बाकी परिसर अभी विकास के चरण में हैं। चालू वित्त वर्ष के लिए आरएलडीए ने रेलवे की 15 जमीनों को पट्टे पर आवंटित किया है जिनसे 1,633 करोड़ रुपये का प्रीमियम मिलने की संभावना है।
अन्य न्यूज़