जल्द ही बिहार सरकार का हो जाएगा होटल पाटलिपुत्र, सुशील मोदी ने दिए संकेत

Bihar government will soon be the Pataliputra, Sushil Modi sign
[email protected] । Jul 3 2018 8:34AM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य को भारत सरकार की आईटीडीसी के पटना स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक की डेढ़ एकड़ जमीन सहित भवन जल्द ही मिलने वाला है।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य को भारत सरकार की आईटीडीसी के पटना स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक की डेढ़ एकड़ जमीन सहित भवन जल्द ही मिलने वाला है। सुशील ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत सरकार की आईटीडीसी के पटना स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक की डेढ़ एकड़ जमीन सहित भवन जल्द ही मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि जमीन व भवन हस्तांतरित होने के बाद बिहार सरकार निर्णय लेगी कि स्वयं या पीपीपी मोड में किस तरह से इसका संचालन किया जाए।

सुशील ने बताया कि 26 मई, 1973 को बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने पटना के प्राइम लोकेशन पर भारत सरकार के पर्यटन विभाग को निःशुल्क डेढ़ एकड़ जमीन विभिन्न शर्तों के अधीन लीज पर दी थी। शर्त में यह भी शामिल था कि राज्य सरकार कभी भी 3 महीने की नोटिस देकर जमीन वापस ले सकती है। भारत सरकार आईटीडीसी के अन्तर्गत संचालित विभिन्न होटलों का विनिवेश करने जा रही है जिसमें पटना का होटल पाटलिपुत्र अशोक भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि गत 19 जून को दिल्ली में भारत सरकार के पर्यटन विभाग की सचिव र​श्मि वर्मा और बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार के बीच होटल को पुनर्मूल्यांकित लागत मूल्य 13 करोड़ में बिहार सरकार को सौंपने पर सहमति बनी है। सुशील ने बताया कि पहले जमीन सहित होटल का मूल्यांकन 28.5 करोड़ किया गया था। बिहार सरकार की ओर से आईटीडीसी को स्मरण दिलाया गया कि जमीन तो निःशुल्क लीज पर दी गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़