राहत कार्यों के लिए केरल को भेजे जाएंगे 6,00,000 डॉलर: बिल गेट्स

bill-gates-doller-6-00-000-to-be-sent-to-kerala-for-relief-work
[email protected] । Aug 24 2018 9:02PM

बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कहा है कि विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित केरल में राहत एवं पुनर्विकास प्रयासों को मजबूती देने के लिए यूनिसेफ को 6,00,000 डॉलर दिए जाएंगे।

नयी दिल्ली। बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कहा है कि विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित केरल में राहत एवं पुनर्विकास प्रयासों को मजबूती देने के लिए यूनिसेफ को 6,00,000 डॉलर दिए जाएंगे। फाउंडेशन ने एक बयान में बताया कि इस आपात अनुदान का लक्ष्य सरकारी प्रयासों एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा विस्थापितों, बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्विकास के लिए की जा रही पहल को मदद पहुंचाना है। 

यूनिसेफ वर्तमान में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ राहत प्रयासों में अग्रणी होकर स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर काम कर रहा है। बयान में फाउंडेशन के वैश्विक विकास के अध्यक्ष क्रिस एलियास के हवाले से कहा गया, “बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन केरल में पिछली 100 सालों में आई सबसे भयंकर बाढ़ से प्रभावित हुए हजारों परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करता है।”

एलियास ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमारे त्वरित एवं लचीले वित्तपोषण से यूनिसेफ को बाढ़ से संबंधित जल-जनित बीमारियां और अन्य गंभीर स्वास्थ्य खतरों को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय सरकारों के साथ काम करने में मदद मिलेगी।” केरल में भारी बारिश एवं बाढ़ के चलते 231 लोगों की जान चली गई और 10.40 लाख से ज्यादा लोग राज्य भर मे बने राहत शिविरों में रह रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़