फोर्टिस के निदेशक मंडल की बैठक में नहीं निकला कोई निष्कर्ष

Binding bids, Fortis Healthcare board to meet again
[email protected] । Apr 27 2018 8:28AM

फोर्टिस हेल्थकेयर के निदेशक मंडल की हुई बैठक में बोलियों पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। निदेशक मंडल की बैठक कल पुन: होगी। फोर्टिस ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी।

नयी दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर के निदेशक मंडल की हुई बैठक में बोलियों पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। निदेशक मंडल की बैठक कल पुन: होगी। फोर्टिस ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि आज पांच घंटे तक बैठक चली लेकिन निदेशक मंडल को बोलियों के मूल्यांकन तथा अंतिम सुझाव देने के लिए बनी विशेषज्ञ समिति से रेणुका रामनाथ के इस्तीफा देने की वजह से प्रभावित हो गयी। 

आईसीआईसीआई वेंचर की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनाथ ने समिति से 25 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया था। कंपनी के लिए मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर, मणिपाल/टीपीजी समूह, मुंजाल और बर्मन परिवार कार्यालय तथा केकेआर समर्थित रेडिएंट लाइफ केयर ने बोलियां लगायी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़