बायोकॉन ने Syngene में 1.88% हिस्सेदारी 230 करोड़ रुपये में बेची

Biocon sells 1.9% stake in Syngene
[email protected] । May 18 2018 3:51PM

बायोकॉन लिमिटेड ने अपनी शोध इकाई सीनजीन इंटरनेशनल में करीब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी अनुमानित 230 करोड़ रुपये में बेच दी है।

नयी दिल्ली। बायोकॉन लिमिटेड ने अपनी शोध इकाई सीनजीन इंटरनेशनल में करीब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी अनुमानित 230 करोड़ रुपये में बेच दी है। बायोकॉन ने शेयर बाजार को बताया कि सीनजीन इंटरनेशनल के प्रवर्तक बायोकॉन ने 16 मई 2018 को बाजार बिक्री के माध्यम से 37,65,574 इक्विटी शेयरों की बिक्री की, जो कि सीनजीन के शेयर का 1.88 प्रतिशत है।

एक अन्य नियामकीय जानकारी में सीनजीन ने कहा कि बायोकॉन ने न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारक आवश्यकता को प्राप्त करने के लिए शेयर बेचे हैं। लेनदेन के बाद कंपनी में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की 72.57 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सार्वजनिक शेयरधारकों की हिस्सेदारी 25.90 प्रतिशत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़