बिड़ला ने कहा, निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था के समक्ष आ सकती हैं चुनौतियां

Birla said, challenges can come before the economy in near future
[email protected] । Jul 19 2018 9:09AM

उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने अर्थव्यवस्था के समक्ष नकट - भविष्य के अवरोधों के प्रति आज सचेत किया। उन्होंने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतें , चढ़ती मुद्रास्फीति , ऋणपत्रों का बढ़ता प्रतिफल और बढ़ता चालू खाता घाटा चिंता के विषय हैं।

मुंबई। उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने अर्थव्यवस्था के समक्ष नकट - भविष्य के अवरोधों के प्रति आज सचेत किया। उन्होंने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतें , चढ़ती मुद्रास्फीति , ऋणपत्रों का बढ़ता प्रतिफल और बढ़ता चालू खाता घाटा चिंता के विषय हैं। बिड़ला ने अल्ट्राटेक सीमेंट की वार्षिक आम बैठक में आज शाम यहां कहा कि जब दुनिया में बढ़ते व्यापार संरक्षणवाद , कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें , भू - राजनैतिक जोखिम और विकसित देशों में मौद्रिक नीतियों को सख्त बनाये जाने की तरफ नजर जाती है तो मौजूदा सकारात्मक परिदृश्य कुछ मंद दिखने लगता है। 

उन्होंने नोटबंदी तथा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) क्रियान्वयन के प्रति अर्थव्यवस्था द्वारा उल्लेखनीय मजबूती दिखाने पर गौर करते हुए कहा कि भारतमाला जैसी ढांचागत संरचना परियोजनाएं , नये हवाईअड्डे एवं मेट्रो , किफायती आवास तथा स्मार्ट सिटी आदि के कारण मध्यम अवधि में वृद्धि को बल मिलेगा। उन्होंने चेताया, ‘‘हालांकि निकट - भविष्य की चुनौतियां हैं। बढ़ती मुद्रास्फीति एवं कच्चे तेल की कीमतें , ऋणपत्रों से बढ़ती आय और बड़ा चालू खाता घाटा चिंता के विषय हैं। बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच जारी वैश्विक व्यापार युद्ध विशेषकर अमेरिका - चीन का व्यापारिक तनाव हमारी अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक असर डालेगा। ’’ 

उन्होंने कहा कि सीमेंट उद्योग सात साल बाद अच्छी वृद्धि दर्ज करने वाला है। उन्होंने कहा कि ढांचागत विकास पर सरकार का जोर देना इस वृद्धि का मुख्य कारण रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की बढ़ी मांग तथा किफायती आवास पर जोर आदि ने सीमेंट की मांग बढ़ायी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़