ब्ल्यू स्टार को मुंबई मेट्रो से मिला 253 करोड़ रुपये का ठेका

blue-star-gets-rs-253-crore-contract-from-mumbai-metro
[email protected] । Jul 23 2019 11:32AM

कंपनी ने कहा कि मुंबई मेट्रो की लाइन-3 को कोलाबा-बांद्रा-एसईईपीजेड लाइन भी कहा जाता है। इसे जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी से आर्थिक वित्तपोषण प्राप्त है। यह देश की सबसे लंबी भूमिगत मेट्रो लाइन है।

नयी दिल्ली, एयर कंडिशनर तथा रेफ्रिजरेटर बनाने वाली कंपनी ब्ल्यू स्टार ने मंगलवार को कहा कि उसे मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 253 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि इसमें नौ भूमिगत स्टेशनों के लिये एयर कंडिशनिंग, टनल वेंटिलेशन और पर्यावरण नियंत्रण प्रणाली का डिजायन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, इंस्टालेशन और कमिशनिंग तथा मुंबई सेंट्रल और बांद्रा के बीच मेट्रो के लाइन 3 कॉरिडोर से जुड़े टनल का निर्माण शामिल है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में महिला जेबकतरों पर कसा गया नकेल, तीन गुना कम हुई जेबतराशी की घटनाएं

कंपनी ने कहा कि मुंबई मेट्रो की लाइन-3 को कोलाबा-बांद्रा-एसईईपीजेड लाइन भी कहा जाता है। इसे जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी से आर्थिक वित्तपोषण प्राप्त है। यह देश की सबसे लंबी भूमिगत मेट्रो लाइन है। कंपनी का शेयर बीएसई में 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 736 रुपये पर चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! दिल्ली मेट्रो के द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़