ब्रेनली सर्वे के अनुसार साथियों के साथ होमवर्क करना होता है मजेदार अनुभव

brainley-survey-30-4-of-students-believe-that-doing-homework-with-peers-is-a-fun-experience
[email protected] । Feb 11 2020 6:16PM

छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग कम्युनिटी ब्रेनली ने अपने भारतीय यूजर-बेस के बीच सर्वे रिसर्च किया है। इस थीम के अनुरूप सर्वेक्षण के जरिये यह पता लगाने की कोशिश की गई कि जब एक छात्र अपने साथी छात्र को पढ़ाता है, तो इसे प्रतिभागी कैसे लेते हैं।

दिल्ली। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग कम्युनिटी ब्रेनली ने अपने भारतीय यूजर-बेस के बीच सर्वे रिसर्च किया है। ‘टू टीच इज टू लर्न’ शीर्षक से कराए गए सर्वेक्षण को बेहतरीन प्रतिसाद मिला है, जिसमें 2000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्मों और नॉलेज-शेयरिंग पर अपनी राय और अनुभव साझा किए।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म ब्रेनली ने राजेश बिसानी को CPO के रूप में नियुक्त किया

रिसर्च से पता चला कि 89.2% उत्तरदाताओं ने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्मों को लाभकारी पाते हैं, 40.2% ने विभिन्न कंसेप्ट्स को लेकर जागरूकता और ज्ञान बढ़ने पर सहमति जताई, 32.7% ने पाया कि उनका अकादमिक प्रदर्शन सुधर रहा है, और 16.3% ने बताया कि इन प्लेटफार्मों ने उन्हें साथी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग में किस तरह मदद की है।

यह पूछे जाने पर कि इन प्लेटफार्मों पर नॉलेज के आदान-प्रदान में किस तरह मदद मिली है, सर्वेक्षण में शामिल प्रतिभागियों में से 31.8% ने कहा कि वे अपने शैक्षणिक ज्ञान को लगातार अपडेट और संशोधित करने के लिए प्रेरित महसूस करते हैं, 30.4% ने कहा कि साथियों के साथ होमवर्क करना उनके लिए अधिक सुखद अनुभव है, और 28.4% ने माना कि होमवर्क में साथियों की मदद करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।

इसे भी पढ़ें: ब्रेनली सर्वे के अनुसार भारतीय छात्र लेते हैं ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म का सहारा

सर्वेक्षण ने आवृत्ति के बारे में भी समझ विकसित की कि छात्र ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्मों का सहारा किस तरह ले रहे हैं- 25.4% से अधिक उत्तरदाताओं ने कहा कि वे अपने दिन-प्रतिदिन के अध्ययन के लिए इन प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं, जबकि 23.9% होमवर्क के लिए और 16.9% प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट के लिए इन पर जाते हैं। 25.1% की महत्वपूर्ण संख्या ऑनलाइन लर्निंग को परीक्षा की तैयारी के लिए अत्यधिक फायदेमंद मानते हैं और ऐसे समय ही इन प्लेटफार्मों का अधिक सहारा लेते हैं। 

इस थीम के अनुरूप सर्वेक्षण के जरिये यह पता लगाने की कोशिश की गई कि जब एक छात्र अपने साथी छात्र को पढ़ाता है, तो इसे प्रतिभागी कैसे लेते हैं। इस पर 29.7% उत्तरदाताओं ने माना कि छात्र कंसेप्ट्स की बेहतर समझ विकसित करते हैं, जबकि 23.7% उत्तरदाताओं को लगता है कि यह आत्मविश्वास और संचार कौशल बढ़ाता है, 21.7% इसे रचनात्मकता और समस्या सुलझाने के कौशल का बूस्टर मानते हैं, और 20.8% को लगता है कि यह छात्रों को नॉलेज रिटेंशन के साथ-साथ लॉजिकल रीजनिंग में बेहतर बनाता है। ये आंकड़े इस बात के संकेत हैं कि कैसे ब्रेनली जैसे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म अकादमिक शिक्षा के लिए प्रभावी विकल्प के रूप में आकर्षित कर रहे हैं और व्यापकता प्राप्त करने में सफलता पा रहे हैं।

सर्वेक्षण के निष्कर्षों पर टिप्पणी करते हुए ब्रेनली के सह-संस्थापक माइकल बोरकोवस्की ने टिप्पणी की, “हम मानते हैं कि लर्निंग अपने आप में सीखने की सतत प्रक्रिया है, और जो लोग सीखते रहते हैं वे दूसरों को बहुत हद तक सिखा सकते हैं, प्रेरित कर सकते हैं और प्रोत्साहित कर सकते हैं। इस सर्वेक्षण के पीछे हमारा उद्देश्य यह था कि हमारा भारतीय यूजर-बेस इन मान्यताओं से किस हद तक सहमत है। इन निष्कर्षों से लैस होकर हम इन छात्रों के लिए प्रभावी एक्स्ट्रा ऑनलाइन कोच के रूप में सेवा जारी रखने की उम्मीद करते हैं, उन्हें नॉलेज-एक्सचेंज, गहन समझ और हॉलिस्टिक लर्निंग के साथ सशक्त बनाना जारी रखेंगे।”

इसे भी पढ़ें: ब्रेनली ने 2019 का समापन 20 मिलियन यूजर्स के साथ किया, पाई दोगुनी कामयाबी

भारत में शुरुआत के बाद से ब्रेनली ने 20 मिलियन से ज्यादा यूजर-बेस और 100% से अधिक की साल-दर-साल विकास दर हासिल कर देश के सबसे प्रभावी ऑनलाइन लर्निंग चैनल में से एक के रूप में अपनी क्षमता साबित की है। ऑनलाइन एजुकेशन, सोशल मीडिया और मशीन लर्निंग को मिलाने वाले ‘कम्यूनिटी लर्निंग’ मॉडल के साथ यह प्लेटफ़ॉर्म साथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विशेषज्ञों के व्यापक नेटवर्क की सुविधा देता है, जो छात्रों को सहयोगी, लचीले और व्यापक सीखने के अनुभव के साथ सशक्त बनाता है। इस सर्वेक्षण के निष्कर्ष यह दोहराते हैं कि कैसे ब्रेनली ने खुद को भारत और साथ ही दुनिया भर में के-12 शिक्षा के सबसे पसंदीदा ऑनलाइन पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

ब्रेनली के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें-   <https://brainly.in/>

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़