ब्रेक्जिट: भारत और ब्रिटेन करेंगे व्यापार वार्ता

[email protected] । Jul 8 2016 4:38PM

ब्रिटेन द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत के साथ व्यापार वार्ता करेगा जो यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के फैसले के बाद अब विश्व के साथ अपने आर्थिक संबंध फिर से बहाल करने की प्रक्रिया में है।

ब्रिटेन द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत के साथ व्यापार वार्ता करेगा जो यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के फैसले के बाद अब विश्व के साथ अपने आर्थिक संबंध फिर से बहाल करने की प्रक्रिया में है। ब्रिटेन के वाणज्यि मंत्री साजिद जावेद भारत सहित विभिन्न देशों की यात्रा करेंगे। जावेद यहां वित्त मंत्री अरुण जेटली और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतामरण के साथ व्यापार वार्ता करेंगे जिसके बाद यह द्विपक्षीय समझौता होगा। वह आज यहां पहुंच रहे हैं।

ब्रिटेन उन 50 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौते के प्रयास कर रहा है जिनके पहले यूरोपीय संघ के साथ समझौते हैं। ब्रिटेन सरकार के एक बयान के मुताबिक, ‘‘वाणिज्य मंत्री साजिद जावेद भारत के साथ व्यापारिक बातचीत की शुरुआत करेंगे, वित्त मंत्री और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के साथ दिल्ली में मुलाकात के दौरान व्यापार वार्ताओं की शुरुआत होगी।’’ उनकी भारत यात्रा से पहले ब्रिटेन के वित्त मंत्री जॉर्ज ऑसबोर्न ने लंदन में गुरुवार को चीन के सरकारी शिष्टमंडल से मुलाकात की ताकि विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ व्यापार संबंध मजबूत किया जा सके। जावेद ने कहा, ‘‘जनमत संग्रह के बाद मेरी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना हैकि वैश्विक स्तर पर ब्रिटेन को प्रतिस्पर्धा बनाये रखने के लिये उसके पास जरूरी उपाय हों। इसीलिए मैं भारत में ये शुरुआती व्यापार वार्तायें शुरू करने के लिए पहुंच रहा हूं। हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय व्यापार संबंध है और मुझे भरोसा है कि हम इसे और मजबूत करेंगे।’’ आने वाली महीनों में इसी तरह की बैठकें ब्रिटेन अपने दूसरे व्यापारिक भागीदारों के साथ करेगा, जिसमें ब्रिटेन के भविष्य के व्यापार रिश्तों के दृष्टिकोण को रखा जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़