ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा

Britannia Q4 profit up 25% on higher demand
[email protected] । May 16 2018 1:00PM

एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने बीते वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 264 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 211 करोड़ रुपये की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।

नयी दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने बीते वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 264 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 211 करोड़ रुपये की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,581.93 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,349.63 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 1,004 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 885 करोड़ रुपये था। इसी तरह वित्त वर्ष में कंपनी की आय बढ़कर 10,156.47 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 9,474.65 करोड़ रुपये थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़