टाटा स्टील का ब्रिटेन में बंद पड़ा संयंत्र फिर से होगा शुरू

British MPs criticise Tata Steel, regulators over pensions mis-selling scandal
[email protected] । Feb 17 2018 5:20PM

भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति संजीव गुप्ता ने उत्तरी इंग्लैंड में स्थित तथा दो साल से बंद पड़े एक इस्पात संयंत्र की भट्टी को फिर से शुरू करने के लिए प्रिंस चार्ल्स को निमंत्रण दिया है।

लंदन। भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति संजीव गुप्ता ने उत्तरी इंग्लैंड में स्थित तथा दो साल से बंद पड़े एक इस्पात संयंत्र की भट्टी को फिर से शुरू करने के लिए प्रिंस चार्ल्स को निमंत्रण दिया है। रॉथरहैम में स्थित यह संयंत्र पहले टाटा स्टील का था। टाटा स्टील ने इस्पात क्षेत्र में संकट गहराने पर 2015 में इसे बंद कर दिया था।

गुप्ता की कंपनी लिबर्टी हाउस ने मई 2017 में टाटा स्टील से इस संयंत्र को खरीद लिया था। गुप्ता ने कहा, ‘‘दो साल से अधिक समय से बंद पड़ी इस भट्टी को दोबारा शुरू करना ब्रिटेन के इस्पात क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मौका है। हम इस मौके को शाही घराने के प्रतिनिधि के साथ साझा करने को उत्साहित हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़