बीएसई ने आईपीओ का कीमत दायरा 805-806 तय किया

[email protected] । Jan 16 2017 1:57PM

एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) ने अपने पहले सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) के लिए आवेदन मूल्य का दायरा 805-806 रुपये प्रति शेयर रखा है।

एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) ने अपने पहले सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) के लिए आवेदन मूल्य का दायरा 805-806 रुपये प्रति शेयर रखा है। बीएसई प्राथमिक बाजार से 1243 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और यह आईपीओ 23-25 जनवरी तक खुला रहेगा।

देश में पहली बार कोई शेयर बाजार आईपीओ ला रहा है और इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में चढ़ाया जाएगा। इसमें बीएसई के शेयरधारकों ने दो रूपए अंकित मूल्य के 1.543 करोड़ शेयर बिक्री करने की पेशकश की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़