बीएसई अगस्त से फाटका के लिये दस्ती प्रविष्टि सुविधा शुरू करेगा
बंबई शेयर बाजार ने कहा कि वह वैश्विक स्तर पर कर अपवंचना कानून फाटका के अनुपालन के लिये दस्ती प्रविष्टि की शुरुआत की है। यह सुविधा उसके म्यूचुअल फंड कारोबार प्लेटफार्म पर एक अगस्त से शुरू की जायेगी।
नयी दिल्ली। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने कहा कि वह वैश्विक स्तर पर कर अपवंचना कानून फाटका के अनुपालन के लिये दस्ती प्रविष्टि की शुरुआत की है। यह सुविधा उसके म्यूचुअल फंड कारोबार प्लेटफार्म पर एक अगस्त से शुरू की जायेगी। बीएसई ने जारी सर्कुलर में कहा, विदेशी खाता कर अनुपालन कानून (फाटका) के लिये दस्ती प्रविष्टि सुविधा एक अगस्त 2016 से उसके स्टार म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म पर जीवंत शुरू हो जायेगी।
बीएसई ने जनवरी में कहा था कि प्रत्येक म्यूचुअल फंड घराने को वैश्विक कर अपवंचना से बचने के कानून फाटका के बारे में अनुपालन ब्यौरा अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। बीएसई का एक म्यूचुअल फंड कारोबार प्लेटफार्म ‘बीएसई स्टार एमएफ’ है जो कि दिसंबर 2009 में सभी निवेशकों के लिये शुरू किया गया था। फाटका कानून अमेरिका का कानून है। इसके तहत भारत और अन्य देश जिन्होंने इसके तहत हस्ताक्षर किये हैं, उन देशों ने यह सहमति जताई है कि वह अमेरिका और अन्य विदेशी करदाताओं के खातों की पहचान के लिये अपने सभी वित्तीय संस्थानों के मामले में अपने ग्राहक को जानिये प्रक्रिया को व्यापक स्तर पर चलायेंगे और सालाना आधार पर इसकी जानकारी देंगे।
अन्य न्यूज़