बीएसई को दिसंबर में 207 कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 362 शिकायतें मिलीं

BSE

बीएसई को दिसंबर, 2021 में 207 कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 362 शिकायतें मिलीं। ये शिकायतें मुख्य रूप से शेयर और डिबेंचर प्रतिभूतियां नहीं मिलने से संबंधित थीं। इस अवधि में शेयर बाजार ने 262 सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 473 शिकायतों का निपटान किया।

नयी दिल्ली। बीएसई को दिसंबर, 2021 में 207 कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 362 शिकायतें मिलीं। ये शिकायतें मुख्य रूप से शेयर और डिबेंचर प्रतिभूतियां नहीं मिलने से संबंधित थीं। इस अवधि में शेयर बाजार ने 262 सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 473 शिकायतों का निपटान किया।

इसे भी पढ़ें: 14 जनवरी से KIA करेगी कार कैरेंस की बुकिंग शुरू, पांच अलग-अलग मॉडल होंगे लॉन्च

बीएसई ने मंगलवार को बयान में कहा कि माह के दौरान जिन शिकायतों का समाधान किया गया, उनमें से कई पिछली अवधि की थीं। एक्सचेंज ने कहा कि इन कंपनियों के खिलाफ मुख्य रूप से पैसा, शेयर नहीं मिलने, बांड प्रतिभूतियां नहीं भेजे जाने, कॉरपोरेट लाभ और ब्याज नहीं दिए जाने संबंधी शिकायतें मिलीं।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गडकरी, अन्य केंद्रीय मंत्रियों से नयी दिल्ली में मुलाकात की

माह के दौरान प्राप्त कुल शिकायतों में से 348 सक्रिय कंपनियों के खिलाफ और 14 निलंबित कंपनियों के खिलाफ थीं। कुल निपटाई गई शिकायतों में से 461 सक्रिय कंपनियों के खिलाफ और 12 निलंबित कंपनियों के खिलाफ थीं। जिन कंपनियों के खिलाफ निवेशक शिकायतें लंबित थीं उनमें जेके फार्मकेम लि., गुजरात परस्टॉर्प इलेक्ट्रॉनिक्स, गुजरात नर्मदा फ्लाईएश कंपनी लि., टीम लैब, ब्लेजन मार्बल्स, सप्तक केम एंड बिजनेस लि., गुजरात मेडिटेक लि. और ग्लोबल सिक्योरिटीज आदि शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़