Budget Session| बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा, निर्मला सीतारमण इस दिन पेश करेंगी बजट

nirmala2
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 21 2025 2:42PM

इस बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। ये बजट सत्र काफी खास होने वाला है जिसमें निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करेंगी। इस वर्ष बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक से होगी।

देश की संसद में कुछ ही दिनों में बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है। इसका समापन 4 अप्रैल को होगा। इस बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। इस वर्ष बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलने वाला है।

इस बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। ये बजट सत्र काफी खास होने वाला है जिसमें निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करेंगी। इस वर्ष बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक से होगी। इस बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।

बजट सत्र के पहले भाग में 31 जनवरी से 13 फरवरी तक नौ बैठकें होंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। बजट सत्र  और सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी। इसके बाद संसद बजट प्रस्तावों की जांच के लिए अवकाश ले लेगी और विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा करने तथा बजटीय प्रक्रिया पूरी करने के लिए 10 मार्च से पुनः बैठक करेगी।

सत्र के पहले भाग में नौ बैठकें होंगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे तथा सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी। इसके बाद संसद बजट प्रस्तावों की जांच के लिए अवकाश ले लेगी और 10 मार्च से पुनः बैठक करेगी। सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा। पूरे बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी। 

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "माननीय राष्ट्रपति 31 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे लोकसभा कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। केंद्रीय बजट 2025-26 1 फरवरी, 2025 को लोकसभा में पेश किया जाएगा।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़