अनुबंध क्रियान्वयन पर ध्यान देने से और सुधरेगी कारोबार सुगमता रैंकिंग: CII

business-facilitating-and-improvement-by-refining-contract-implementation
[email protected] । Nov 1 2018 5:25PM

उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा है कि देश में संपत्तियों के पंजीकरण तथा अनुबंध क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की स्थिति में आगे और सुधार आ सकता है।

नयी दिल्ली। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा है कि देश में संपत्तियों के पंजीकरण तथा अनुबंध क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की स्थिति में आगे और सुधार आ सकता है। सीआईआई के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि संपत्ति पंजीकरण और अनुबंध क्रियान्वयन जैसे क्षेत्रों में सुधारों की रफ्तार कायम रहेगी। इन क्षेत्रों में भारत को अपनी स्थिति सुधारने की जरूरत है।’’विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग 2019 में भारत 23 स्थानों की छलांग के साथ 77वें पायदान पर पहुंच गया। यह रिपोर्ट दस मानदंडों पर तैयार की गई है।

चार मानदंडों मसलन अल्पसंख्यक अधिकारों का संरक्षण (सातवां स्थान), कर भुगतान (121), संपत्ति पंजीकरण (166) और दिवाला निपटान (108) में पिछले साल की तुलना में भारत नीचे आया है। अनुबंध क्रियान्वयन में पिछले साल की तुलना में भारत की स्थिति एक पायदान के सुधार के साथ 163 रही है। मित्तल ने कहा कि रैंकिंग में सुधार एक उपलब्धि है। सरकार ने पिछले साल के दौरान जो बदलाव लाने वाले सुधार किए हैं उनसे रैंकिंग में सुधार की उम्मीद की जा रही थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़