2022 तक आधा अरब लोग रहेंगे खेतीबाड़ी पर निर्भर: कोटक
एक रपट के अनुसार वर्ष 2022 तक आधा अरब लोग कृषि क्षेत्र पर निर्भर रहेंगे और प्रति व्यक्ति आय लगभग 1.50 डालर प्रति दिन रहने की उम्मीद है जो कि गरीबी रेखा से मामूली ऊपर है।
एक अनुसंधान रपट के अनुसार वर्ष 2022 तक आधा अरब लोग कृषि क्षेत्र पर निर्भर रहेंगे और प्रति व्यक्ति आय लगभग 1.50 डालर प्रति दिन रहने की उम्मीद है जो कि गरीबी रेखा से मामूली ऊपर है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एक शोध पत्र के अनुसार 2022 तक भारत के श्रम बाजार के बारे में संशोधित पूर्वानुमान गंभीर हैं, आधा अरब लोगों के कृषि पर निर्भर रहने का अनुमान है और जीडीपी में उसका योगदान केवल नौंवा हिस्सा होगा।
रपट के अनुसार, ‘हमारा मानना है कि उद्योग व सेवा क्षेत्र में 2013-22 के नौ साल के दौरान 14.4 करोड़ नये रोजगार अवसर सृजित होंगे जो कि बहुत कम होंगे क्योंकि इस दौरान लगभग 25 करोड़ लोग श्रम बल में शामिल होने के योग्य हो जायेंगे।’ इस रपट में राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद द्वारा करवाई गई 24 उद्योग रपटों का विश्लेषण किया गया है। रपट में कहा गया है, 'आधा अरब लोगों के कृषि क्षेत्र में बने रहने की उम्मीद है और प्रति व्यक्ति आय लग्भग 1.50 डालर प्रति दिन होगी जो कि गरीबी रेखा से नाममात्र ऊपर है।’
अन्य न्यूज़