क्षमता संबंधी दिक्कतों को सितंबर तक दूर कर लिया जाएगा: टाटा मोटर्स

Capacity constraints may be sorted out by September, says Tata Motors
[email protected] । Apr 26 2018 9:58AM

प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने उम्मीद जताई कि क्षमता संबंधी बाधाओं को वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही तक दूर कर लिया जाएगा।

पुणे। प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने उम्मीद जताई कि क्षमता संबंधी बाधाओं को वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही तक दूर कर लिया जाएगा। कंपनी ने मझौले व हल्के वाणिज्यिक वाहनों ( आईएलसीवी ) की नयी रेंज आज पेश की। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये रहेगी। टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक गुएंतर बुशचेक ने इस अवसर पर कहा कि वाणिज्यिक वाहन खंड को अधिक निवेश आवंटन मिलने की उम्मीद है। 

कंपनी अपने कारोबार के पुनरोद्धार की एक महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है ताकि बाजार में अपनी खोई हिस्सेदारी व साख को फिर हासिल कर सके। उसके प्रयासों के चलते 2017 -18 में घरेलू बाजार के वाणिज्यिक वाहन खंड में उसकी हिस्सेदारी लगभग 44 प्रतिशत हो गई। बुशचेक ने कहा कि पुनरोद्धार हमारे लिए सामान्य बात है, यह हमारा नया तरीका है।

उन्होंने कहा कि आईएलसीवी की इस खंड में महत्वपूर्ण भूमिका है। बुशचेक ने कहा कि हम अपनी यात्रा वित्त वर्ष 2019 में भी जारी रखेंगे , हम अपनी क्षमता बढाएंगी और सभी खंडों में अपनी बिक्री बढाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़