कार बिक्री जून में 5.18 % गिरकर 1,54,237 इकाई रही

[email protected] । Jul 11 2016 1:47PM

देश में यात्री वाहनों की बिक्री इस वर्ष जून माह में 2.68 प्रतिशत बढ़कर 2,23,454 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 2,17,620 इकाई थी।

देश में यात्री वाहनों की बिक्री इस वर्ष जून माह में 2.68 प्रतिशत बढ़कर 2,23,454 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 2,17,620 इकाई थी। विनिर्माताओं के संघ सोसायटी आफ इंडिया आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में कारों की बिक्री 5.18 प्रतिशत गिरकर 1,54,237 इकाई रही जो पिछले साल जून 1,62,655 इकाई थी। आलोच्य माह में मोटरसायकिलों की बिक्री 7.52 प्रतिशत बढ़कर 9,43,680 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 8,77,690 इकाई थी।

जून के महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री 12.26 प्रतिशत बढ़कर 14,68,035 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने 13,07,704 इकाई थी। सियाम ने कहा है कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जून में 5.63 प्रतिशत बढ़कर 56,032 इकाई हो गई। विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 10.7 प्रतिशत बढ़कर 17,95,894 इकाई रही जो जून 2015 में 16,22,254 इकाई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़