मजबूत मांग से इलायची वायदा भाव 2.57 प्रतिशत चढ़ा

Cardamom futures up 2.57% with strong demand
[email protected] । Jul 6 2018 4:54PM

सटोरियों के सौदे बढ़ाने के बीच हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से आज वायदा कारोबार में इलायची 2.57 प्रतिशत बढ़कर 1,079.90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

 नयी दिल्ली। सटोरियों के सौदे बढ़ाने के बीच हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से आज वायदा कारोबार में इलायची 2.57 प्रतिशत बढ़कर 1,079.90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसके अलावा, उत्पादक क्षेत्रों से आवक में गिरावट के बीच सीमित आपूर्ति से भी तेजी को बल मिला।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में इलायची जुलाई 27.10 रुपये यानी 2.57 प्रतिशत बढ़कर 1,079.90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसमें महज एक लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार , इलायची अगस्त 12.90 रुपये यानी 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,050 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

इसमें 16 लॉट का कारोबार हुआ। कारोबारियों ने कहा कि सटोरियों के सौदे बढ़ाने और हाजिर बाजार में मांग में तेजी के मुकाबले सीमित आपूर्ति से इलायची में गिरावट रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़