एयरटेल के ‘नेक्सट्रा डेटा’ में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा कार्लाइल समूह

Airtel

इससे ‘नेक्सट्रा’ का मूल्यांकन 1.2 अरब डॉलर होने की संभावना है जो कि 9,084 करोड़ रुपये से अधिक है। समझौता पूरा होने पर ‘कार्लाइल’ की उद्योग में 25 प्रतिशत हिस्सेरी होगी और बाकी 75 प्रतिशत हिस्सेदारी ‘एयरटेल’ की रहेगी।

नयी दिल्ली। कार्लाइल समूह एयरटेल के डेटा सेंटर के व्यवसाय ‘नेक्सट्रा डेटा’ मेंजल्द ही करीब 1,780 करोड़ रुपये में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। कम्पनी ने बधुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इससे ‘नेक्सट्रा’ का मूल्यांकन 1.2 अरब डॉलर होने की संभावना है जो कि 9,084 करोड़ रुपये से अधिक है। समझौता पूरा होने पर ‘कार्लाइल’ की उद्योग में 25 प्रतिशत हिस्सेरी होगी और बाकी 75 प्रतिशत हिस्सेदारी ‘एयरटेल’ की रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़