सीबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक इस सप्ताह लाएंगे आईपीओ

ipo
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एनबीएफसी ने बताया कि उसने अपनी 1,025 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री के लिए कीमत 54-57 रुपये प्रति शेयर तय की है। आईपीओ तीन अगस्त को खुलेगा और सात अगस्त को बंद होगा। कॉनकॉर्ड बायोटेक ने कहा कि 1,550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 705-741 रुपये प्रति शेयर है

नयी दिल्ली। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी सीबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड और रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक इस सप्ताह आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएंगे। एनबीएफसी ने बताया कि उसने अपनी 1,025 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री के लिए कीमत 54-57 रुपये प्रति शेयर तय की है।

इसे भी पढ़ें: China की विनिर्माण गतिविधियां जुलाई में घटी, आर्थिक मंदी का दबाव बढ़ा

आईपीओ तीन अगस्त को खुलेगा और सात अगस्त को बंद होगा। कॉनकॉर्ड बायोटेक ने कहा कि 1,550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 705-741 रुपये प्रति शेयर है। अहमदाबाद स्थित कंपनी ने बताया कि आईपीओ चार अगस्त को खुलेगा और आठ अगस्त तक चलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़