रिश्वत मामले में SBI के शाखा प्रबंधक को CBI ने किया गिरफ्तार

CBI arrests SBI branch manager in a bribery case
[email protected] । Feb 28 2018 8:25AM

सीबीआई ने 10 लाख रुपये का व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) जारी करने की एवज में कथित रूप से पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने 10 लाख रुपये का व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) जारी करने की एवज में कथित रूप से पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य राम आसरे की शिकायत पर सीबीआई ने शाखा प्रबंधक अजय कुमार गौर को गिरफ्तार किया। प्रधानाचार्य ने ऋण के लिए अजय से संपर्क किया था।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि गौर ने ऋण की राशि का पांच प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा। बातचीत के दौरान रिश्वत की राशि घटाकर 40 हजार रुपये कर दी गई। सीबीआई ने जाल बिछाकर प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। आसरे ने कहा, ‘उन्होंने एक जमीन खरीदी थी और उधार चुकाने के लिए उन्हें ऋण की जरूरत थी।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़