सीबीआई ने मशहूर उद्योगपति हरि एस भारती के आवास पर जांच की

cbi-investigates-the-residence-of-renowned-industrialist-hari-s-bharti
[email protected] । Apr 4 2019 11:47AM

संयुक्त जांच इस बात की पुष्टि के लिए की गयी कि किसी आरोप के लिए जांच जरूरी है या नहीं। जूबिलैंट भरतिया ग्रुप के संस्थापक और सह अध्यक्ष भरतिया अमृता शेरगिल मार्ग पर रहते हैं। वह सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने विभिन्न एजेंसियों के सतर्कता अधिकारियों के साथ मशहूर उद्योगपति हरि एस भरतिया के निवास पर कथित अवैध निर्माण को लेकर अकस्मात जांच की। सीबीआई ने नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रवर्तन और सतर्कता अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त जांच की।

इसे भी पढ़ें: माल्या के शेयरों को बेचने से मिले 1,008 करोड़ रुपये- प्रवर्तन निदेशालय

संयुक्त जांच इस बात की पुष्टि के लिए की गयी कि किसी आरोप के लिए जांच जरूरी है या नहीं। जूबिलैंट भरतिया ग्रुप के संस्थापक और सह अध्यक्ष भरतिया अमृता शेरगिल मार्ग पर रहते हैं। वह सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।

इसे भी पढ़ें: #MainBhiChowkidar अभियान पर राहुल का तंज, PM को हुआ अपराध बोध

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़